द फॉलोअप डेस्क
बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने और परीक्षा दोबारा आयोजित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है। इसके लिए वो लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। आज भी इन अभ्यर्थियों ने सांसद पप्पू यादव के समर्थन पर बिहार बंद का ऐलान किया था। इसे लेकर सांसद के समर्थकों ने ट्रेन रोकने का प्रयास किया था। इसके अलावा BPSC अभ्यर्थी आज सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पटना के डाकबंगला चौराहे पर ही रोक लिया। इस कारण वो मुख्यमंत्री से नहीं मिल पाए। इसी बीच अभ्यर्थियों ने निर्णय लिया कि अब 6 जनवरी को भी पूरे बिहार में चक्का जाम और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।